आजमगढ़, जून 13 -- मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बम्हौर गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट से है तनाव आजमगढ़, संवाददाता। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बम्हौर गांव में हुई मारपीट की घटना के बाद से तनाव है। इस मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया था। घटना के बाद से गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात है। बम्हौर के छोटा पूरा में तीन जून को राकेश कन्नौजिया की शादी थी। परिवार और आसपास के लोग बरात जाने की तैयारी कर रहे थे। विवाह समारोह में लावा परछन के लिए गांव और परिवार की महिलाएं पोखरे पर जा रही थी। तभी अबु जैद, रहमान, वकाश, वसीम, आलिम, जुबैद, वकार, एहतेशाम, अरबाज, अरमान, अरमान, भुल्लन, आले हसन, सैफु, नदीम अरमान और उनके साथ के अन्य लड़के महिलाओं और लड़कियों की वीडियो बनाने लगे। लड़कियों के साथ छेड़खानी करते हुए फब्तियां कसने लगे। विरोध करने...