उरई, जनवरी 11 -- कोंच। नदीगांव पुलिस ने चोरी की योजना बनाते चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों से अवैध असलहे और चोरी के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा बदमाशों की धरपकड़ अभियान के चलते नदीगांव पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई। मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौहान और उनकी टीम ने नदीगांव कस्बे में सुभाष तिराहा स्थित नगर पंचायत की एक दुकान से इन युवकों को पकड़ा। गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान रामगोपाल चौहान निवासी गौरई, सतेन्द्र सिंह चौहान निवासी भीमनगर, आशीष राजावत निवासी निवसाई और वेद प्रकाश जादौन निवासी चुरली के रूप में हुई है। रामगोपाल, सतेन्द्र और आशीष मध्य प्रदेश के भिंड जिले के रौन थाना क्षेत्र के निवासी हैं जबकि वेद प्रकाश भिंड के असवार थाना क्षेत्र का रहने वाला है। बदमाशों के पास से असलहे के अलावा, पुलिस क...