बलरामपुर, सितम्बर 2 -- बलरामपुर संवाददाता। थाना गैंड़ास बुजुर्ग पुलिस को चोरी की घटना का खुलासा करने में कामयाबी मिली है। चोरी की घटना करने वाले दो आरोपी के साथ बाल अपचारिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चोरों के कब्जे से चोरी का माल भी बरामद हुआ है। एसपी विकास कुमार ने बताया कि तीन अगस्त को इटईरामपुर निवासी किस्मत अली ने थाना गैडास बुजुर्ग पर प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें उन्होंने बताया कि अज्ञात चोरों ने उसके चचेरे भाई के घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। एसपी ने बताया कि अभियोग पंजीकृत कर अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय को जिम्मेदारी सौंपी गई। एएसपी ने क्षेत्राधिकार उतरौला राघवेंद्र सिंह व थानाध्यक्ष राजीव कुमार मिश्रा के नेतृत्व में सराहनीय कार्य किया। उन्होंने बताया कि प्रकाश में आए चोर आरोपी हसमत अली पुत्र किस्मत अली निवासी ...