मधुबनी, जनवरी 11 -- लौकही,। लौकही थाना पुलिस ने रविवार को चोरी की हुई सामानों में कुछ सामानों को बरामद कर लिया। इसके साथ हीं पुलिस ने तीन चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया। धराये चोरों में धबही गांव के शिवम यादव उर्फ मौसम,सुन्दरम कुमार उर्फ विभीषण तथा फुलपरास थाना के हनुमान नगर गांव के राम भरोस यादव को गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी थानाध्यक्ष गौरव कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार राम भरोस यादव के घर से चोरी का एक मोबाइल और सोने जैसे दिखने वाली एक बाला को बरामद किया गया। थानाध्यक्ष के अनुसार तकनीकी सेल की मदद से यह सफलता मिली है। तीनों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस मामले में संलिप्त दुर्गानन्द यादव,गोविन्द साह एवं संतोष साह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बतादें कि धबही गांव में चोरी 24 नवम्बर 2025 को हुई थी,थाना ...