अमरोहा, सितम्बर 27 -- अमरोहा। सीओ नौगावां सादात के नेतृत्व में थाना अमरोहा देहात पुलिस ने आगामी त्योहारों दुर्गा पूजा, दशहरा, वाल्मीकि जयंती को लेकर गुरुवार को मुख्य बाजारों, संवेदनशील व भीड़-भाड़ वाले स्थानों और सार्वजनिक जगहों पर संदिग्ध लोगों, वाहनों की अभियान चलाकर चेकिंग की। पैदल मार्च कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया। गश्त के दौरान लोगों को मिशन शक्ति केंद्र व हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। साथ ही अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील भी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...