मुजफ्फरपुर, सितम्बर 17 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जैतपुर थाना क्षेत्र के पोखरैरा गांव में मंगलवार रात एक नवविवाहिता की अधजला शव पुलिस ने चिता से बरामद की। आरोप है कि दहेज में कार की मांग पूरी न होने पर नवविवाहिता की हत्या कर शव का गुपचुप तरीके से दाह संस्कार किया जा रहा था। पुलिस ने चिता की आग बुझवाकर शव को जब्त किया और पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा। पारू थाना क्षेत्र के मोहजमा गांव निवासी वीरेंद्र साह की पुत्री अर्चना कुमारी (20 वर्ष) की शादी सात जून 2025 को पोखरैरा निवासी दिनेश साह के पुत्र धीरज कुमार से हुई थी। मृतका के चाचा रामाशंकर साह ने आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि शादी के समय पांच लाख रुपये नकद और उपहार दिए गए थे। इसके बावजूद ससुराल पक्ष के लोग दहेज में कार की मांग कर रहे थे। परिजनों ने बताया कि मंगलवार सुबह अर्चना ...