बरेली, जून 12 -- मीरगंज, संवाददाता। पुलिस ने क्षेत्र में छापा मार कर चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से तीस ग्राम स्मैक एवं एक स्कूटी बरामद की। आरोपी फरीदपुर के तस्कर से स्मैक खरीद कर बेंचने को ले जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको जेल भेज दिया। एसओ प्रयागराज सिंह ने सूचना मिलने पर उप निरीक्षक हीरेंद्र सिंह, अरुण कुमार एवं पुलिस के साथ परौरा जाने वाले रोड के तिराहे पर छापा मारा। पुलिस ने मोनिश निवासी बिधौलिया सीबीगंज, शिवा, कृष्णा, प्रदीप मौर्य निवासी गांव धौलपुर सीबीगंज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनसे स्कूटी एवं तीस ग्राम स्मैक बरामद की। एसओ ने बताया गिरफ्तार आरोपी अली हसन निवासी परा गौंटिया फरीदपुर से स्मैक खरीद कर लाए थे। चारों तस्कर अली हसन से स्मैक खरीद कर फुटकर में बेंचते हैं। स्मैक बिक्र...