कौशाम्बी, दिसम्बर 28 -- संदीपन घाट थाना पुलिस ने शनिवार को जुआ खेलते हुए चार जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी शशिकांत मिश्रा ने बताया कि इलाके के बरक्कतपुर निवासी मो. उमर, खदबदन चौरसिया, राशिद अली व जावेद मोहम्मद को पकड़ा गया है। यह सभी गांव स्थित एक खंडहर नुमा मकान में जुआ खेल रहे थे। मौके से ताश के पत्ते और करीब 45 सौ रुपये बरामद किए गए हैं। लिखापढ़ी के बाद थाना स्तर से ही आरोपियों को जमानत दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...