लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 3 -- ट्रैफिक पुलिस ने त्योहारों को देखते हुए वाहन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान जिन वाहनों के कागजों में कमी पाई गई, उनका चालान कर दिया गया। साथ ही पुलिस ने नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को उठाया और उन्हें सीज कर दिया। त्योहारों का सीजन शुरू हो गया। शहर में भीड़ भाड़ बढ़ गई है। ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु बनाए रखने के लिए पुलिस ने गुरुवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के तहत दर्जनों वाहनों को चेक किया गया। इस दौरान 10 वाहनों के कागजों में कमी पाई गई, उनका चालान कर दिया गया। साथ ही चेकिंग के दौरान पुलिस को कुछ वाहन नो पार्किंग में खड़े हुए दिखे। पुलिस ने ऐसे वालों को क्रेन लगाकर उठा लिया और उनको पुलिस लाइन में खड़ी कर लिया है। ऐसे ही कुछ वाहनों को सीज भी किया गया है। इस दौरान कई कारों के शीशे पर लगी काली फिल्म भी ...