पिथौरागढ़, जून 6 -- लोहाघाट। पंचेश्वर पुलिस ने शराब तस्कर और क्षेत्र में दबंगई दिखाने वाले एक व्यक्ति का गुंडा एक्ट में चालान किया। पुलिस ने आरोपी को चालान के बाद न्यायालय में पेश किया। पंचेश्वर कोतवाली प्रभारी हेमंत सिंह कठैत ने बताया कि आरोपी भुवन उप्रेती (46) निवासी दिगालीचौड़ लोहाघाट बीते कई सालों से पंचेश्वर क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी किया करता था। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत तीन मुकदमें दर्ज है। इसके साथ आरोपी आपराधिक प्रकृति का भी था। जिसे देखते हुए आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम और उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम 1970 की धारा के तहत गुंडा एक्ट में भी चालान किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...