जौनपुर, जनवरी 22 -- बरसठी, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस ने सर्विलांस के जरिए चार एंड्रायड मोबाइल को बरामद कर उन्हें बुधवार को थाने बुलाकर पीड़ितों को दे दिया। सभी अपने खोए हुए मोबाइल पाकर खुश हो गए। प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव ने बताया कि कुछ माह पहले क्षेत्र के हरीपुर गांव निवासी हीरामनि दुबे, कटवार गांव निवासी फैज अहमद, बघनरी गांव निवासी जितेंद्र कुमार, आदमपुर गांव निवासी उदय राज यादव का स्मार्ट फोन कहीं गिर गया था। उनकी सूचना पर कंप्यूटर ऑपरेटर दीपक पाल, नीलरतन यादव ने सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से खोए हुए स्मार्टफोन बरामद कर बुधवार को सभी को थाने बुलाकर उन्हें सौप दिया गया। सभी लोग अपना अपना फोन पाकर खुश हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...