संतकबीरनगर, दिसम्बर 28 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। एसपी संदीप कुमार मीना के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में शनिवार को अलाव के साथ ग्राम सुरक्षा समिति की बैठकें आयोजित हुई। जिसमें ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं साइबर जागरूकता को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। इसके साथ ही ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान के तहत गांव, घरों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरा लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। बखिरा क्षेत्र के कोपिया शिव मंदिर पर ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ एसओ सतीश कुमार सिंह और चौकी इंचार्ज राजीव कुमार सिंह ने बैठक कर चोरी की घटनाओं की रोकथाम के संबंध में विस्तृत चर्चा की । सदस्यों से अपील किया कि यदि किसी गांव अथवा मोहल्ले में रात्रि के समय कोई अपरिचित व्यक्ति संदिग्ध अवस्थ...