मुजफ्फरपुर, जनवरी 14 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मिठनपुरा थाने की पुलिस ने शराब धंधेबाजों की कार को चार किमी. तक पीछा करके पकड़ा। कार से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई। शराब लदी कार के आने की सूचना पर पुलिस ने गोशाला चौक के पास चेकिंग लगाई थी। पुलिस को देखते ही कार सवार धंधेबाज गाड़ी लेकर तेजी से भागने लगे। पुलिस ने चार किमी. तक पीछा करने के बाद कार समेत चार धंधेबाजों को लेप्रोसी मिशन के पास पकड़ा। कार से 214 लीटर विदेशी शराब जब्त हुई। कार में सवार धंधेबाज पीएंडटी कॉलोनी निवासी सुजीत दास, रामबाग मोहल्ला के संजीव कुमार, नगर थाना के दीवान रोड के विकास कुमार और प्रिंस कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस से चारों से पूछताछ की। बेला औद्योगिक क्षेत्र से शराब की खेप लाने की बात धंधेबाजों ने बताई। हालांकि, उनकी निशानदेही पर की गई छापेम...