अयोध्या, दिसम्बर 26 -- तारुन,संवाददाता। महिला सुरक्षा पर जागरूकता गोष्ठी के क्रम में थाना तारुन की मिशन शक्ति टीम द्वारा कार्यक्रम का आयोजन गोदवा बाग में किया गया। मिशन शक्ति टीम और विद्यालय की छात्राओं एवं पानी संस्थान के बालिकाओं द्वारा महिलाओं पर होने वाले घरेलू हिंसा,स्कूल जाते समय रास्ते में मनचलों द्वारा छींटाकशीं आदि पर आधारित नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम प्रस्तुत कर महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं द्वारा कबड्डी,रिले रेस व सांस्कृतिक नृत्य का आयोजन किया गया और उनका मनोबल बढ़ाते हुए सशक्ति का संदेश दिया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ क्षेत्राधिकारी बीकापुर पीयूष एवं पानी संस्थान की वरिष्ठ सदस्य लीलावती द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। क्षेत्रधिकारी बीकापुर द्वारा बालिकाओं को मिशन शक्ति केंद्र व महिला सुरक...