मेरठ, जनवरी 21 -- सरधना। मंगलवार को मणिकर्णिका घाट प्रकरण में पुलिस ने कांग्रेस नेता जितेंद्र पांचाल व अन्य को हाउस अरेस्ट कर लिया। कांग्रेसियों ने मामले में मंगलवार को तहसील पहुंचकर ज्ञापन देने की बात कही थी जिसके बाद पुलिस अलर्ट रही। कांग्रेस नेता जितेंद्र पांचाल ने एक दिन पहले वाराणसी मणिकर्णिका घाट पर चलाए जा रहे बुलडोजर के विरोध में मंगलवार को तहसील पहुंचकर ज्ञापन देने की बात कही थी। उन्होंने बुलडोजर चलवाकर राजमाता अहिल्या बाई होलकर की पवित्र प्रतिमा को तोड़ने का आरोप लगाया था। पांचाल ने कहा कि कांग्रेस द्वारा मंगलवार को प्रदेश के प्रत्येक जिला व तहसील पर धरना प्रदर्शन कर एक ज्ञापन देना प्रस्तावित किया था जिसकी सूचना पर पुलिस ने कांग्रेसियों को हाउस अरेस्ट कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...