सीतामढ़ी, दिसम्बर 30 -- पुपरी। पुपरी पुलिस ने गुप्त सूचना पर ससौला चिमनी के पास एक ऑटो से 62 लीटर नेपाली शराब जब्त किया है। इस सम्बंध में एसआई प्रीति कुमारी द्वारा ऑटो के अज्ञात ऑनर व चालक के विरुद्ध एफआईआर कराई गई है। एसआई प्रीति कुमारी ने बताया है कि वह गश्ती के क्रम में मधुबनी चौक पर थे। उसी समय सूचना मिली थी कि भंटावारी से ससौला होते हुए ऑटो पर शराब लेकर तस्कर नारायणपुर जा रहा है। सूचना के सत्यापन को लेकर पहुंचा तो ससौला चिमनी के पास ऑटो छोड़कर चालक भागने में सफल रहा। तलाशी लेने पर ऑटो के तहखाने से 61 लीटर नेपाली शराब बरामद की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...