संतकबीरनगर, अक्टूबर 6 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। दुधारा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इंस्ट्राग्राम पर आत्महत्या की पोस्ट डालने वाली छात्रा के घर पहुंच कर उसकी जान बचाई। पुलिस की काउंसलिंग में छात्रा ने गलती से इंस्ट्राग्राम पर आत्म हत्या की पोस्ट पड़ जाने की बात बताते हुए माफी मांगी। पुलिस ने छात्रा को काफी समझाया और भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति नहीं किए जाने की चेतावनी दी। एसओ इंद्रभूषण सिंह ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी ने इंस्ट्राग्राम पर शनिवार की देर शाम आत्महत्या करने की पोस्ट अपलोड कर दी। किशोरी की वीडियो इंस्ट्राग्राम पर अपलोड होने की मेटा कम्पनी से अलर्ट प्राप्त हुआ। उसके उपरान्त पुलिस मुख्यालय (सिग्नेचर बिल्डिंग), लखनऊ, उत्तर प्रदेश व सोशल मीडिया सेल जनपद संतकबीरनगर के जरिए दुधारा पुलिस को मामले स...