आगरा, जनवरी 14 -- चोरी के मुकदमे में वांछित माल बरामदगी की आख्या 8 माह में पुलिस ने नहीं भेजी है। इस पर सख्त रुख अपनाते हुए सीजेएम मृत्युंजय श्रीवास्तव ने पुलिस उपायुक्त नगर को निर्देश दिए हैं कि 16 जनवरी तक आख्या प्रेषित करना सुनिश्चित करें। अदालत में राज्य बनाम सुरेंद्र सिंह आदि का मामला विचाराधीन है। इसमें न्यायालय द्वारा 2 अप्रैल 25 को सहायक पुलिस आयुक्त हरीपर्वत आगरा को पत्र भेजकर उपरोक्त मुकदमे में वांछित माल बरामदगी की आख्या प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए थे। इसके बावजूद अब तक न्यायालय में आख्या प्रस्तुत नहीं की गई है। यह न्यायालय के आदेश की अवहेलना की श्रेणी में आता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...