सहारनपुर, सितम्बर 27 -- क्षेत्र में घूम रहे मनचलो पर पुलिस का चाबुक चला। पुलिस ने गश्त के दौरान कस्बे से आठ मनचलों को पकड़कर सबक सिखाया और फिर चालान कर सभी का बीएनएसएस की धारा 170 के तहत चालान कर दिया गया। मिर्जापुर थाना प्रभारी इन्सपेक्टर सुनील नागर व उनकी महिला उप निरीक्षक दिक्षा के नेत्रत्तव में गठित एन्टी रोमियो टीम ने शुक्रवार को मिर्जापुर पौल कस्बे की गश्त के दौरान शहजाद पुत्र रियासत निवासी ग्राम ततारूपुर थाना गंगोह जिला सहारनपुर, राणा व सौहल पुत्रगण राशिद व अनीस पुत्र शहीद निवासीगण ग्राम बल्लामाजरा थाना गंगोह जिला सहारनपुर, साबिर पुत्र जाहिद, जुलफान पुत्र इरफान, इस्तकार व इन्तजार पुत्रगण रफीक निवासीगण ग्राम मिर्जापुर पौल थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर आठ मनचलो को पकड लिया और सबक सिखाया। इसके बाद पुलिस ने सभी का बीएनएसएस की धारा 170 क...