बरेली, अक्टूबर 3 -- बरेली में हुए हालिया बवाल के बाद आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) के अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने गुरुवार को बरेली आने की घोषणा की थी। इस घोषणा के बाद पार्टी के कई कार्यकर्ता और नेता, जिनमें सैय्यद आजम अली, जान मोहम्मद, प्रेमपाल, अमित कुमार, मोहम्मद तस्लीम मंसूरी, जानिब खां, मोहम्मद उवैस, जरी हैदर जैदी, और आरिफ अंसारी शामिल थे, बरेली जाने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस को इसकी भनक लगते ही बुधवार की रात से ही धरपकड़ शुरू हो गई। कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका को देखते हुए, पुलिस ने इन सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को थाने बुलाकर हिरासत में ले लिया। प्रशासन का यह कदम सांसद चंद्रशेखर आजाद के प्रस्तावित दौरे से पहले किसी भी तरह के अतिरिक्त तनाव को रोकने के उद्देश्य से उठाया गया है। पुलिस ने हिरासत में लिए गए लोग...