नैनीताल, जनवरी 14 -- गरमपानी। बेतालघाट ब्लॉक के नौणा बैंड से राजकीय इंटर कॉलेज धनियाकोट तक करीब 2 किमी लंबी सड़क की अवैध कटिंग का कार्य बुधवार को रुकवा दिया गया। धनियाकोट निवासी पुष्कर सिंह की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने कटिंग कार्य बंद कराया। पुष्कर सिंह ने बताया कि संबंधित मार्ग पर बिना किसी वैधानिक अनुमति के सड़क निर्माण को कटिंग की जा रही थी। उन्होंने आरोप लगाया कि इससे पूर्व भी इसी मार्ग पर हरे-भरे पेड़ों की अवैध कटाई की गई थी, जिस पर वन विभाग ने चालानी कार्रवाई की गई थी। इसके बावजूद पुनः सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया था। लोगों ने प्रशासन से बिना अनुमति किए जा रहे ऐसे कार्यों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...