चक्रधरपुर, सितम्बर 11 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर पुलिस ने बुधवार की भोर में अवैध गिट्टी लदा एक हाइवा को जब्त कर थाना में रखा है। जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर निवासी मनोज प्रमाणिक के हाइवा में चाईबासा से सोनुवा बिना कागजात का अवैध गिट्टी भेजा जा रहा था। पुलिस ने चक्रधरपुर-सोनुवा मुख्य मार्ग के शांतिनगर के आगे से उसे पकड़कर थाना ले आई। इस संबंध में चक्रधरपुर थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि अवैध गिट्टी लदा वाहन को जब्त कर थाना में रखा गया हैं। साथ ही अग्रतर कार्रवाई के लिए जिला खनन पदाधिकारी को लिखित रूप से इसकी शिकायत की गई है। बतातें चलें कि चक्रधरपुर पुलिस अवैध बालू एवं गिट्टी के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही हैं। एनजीटी के रोक के बावजूद गोईलकेरा से चक्रधरपुर की ओर ट्रैक्टर में अवैध बालू की ढुलाई जारी हैं। जिसके आलोक में कुछ दिन पूर्व ही च...