भभुआ, दिसम्बर 31 -- होटल में ठहरे लोगों के परिचय पत्र की जांच करते हुए पूछताछ की संदिग्ध व्यक्तियों के कमरों और उनके सामान की जांच कर जानकारी ली 50 पुलिस अफसर व 300 जवानों की लगी ड्यूटी (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कैमूर पुलिस ने बुधवार की शाम अभियान चलाकर होटल और रेस्टूरेंट की जांच की। इस दौरान कमरों और आगंतुकों के सामान की तलाशी ली। होटल संचालकों को निर्देशित किया कि संदिग्ध व्यक्ति के आने की सूचना तत्काल थाना को दी जाए, ताकि जांच कर कार्रवाई की जा सके। यह कार्रवाई थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में नये वर्ष पर सुरक्षा व विधि-व्यवस्था के मद्देनजर की गई। एसपी हरिमोहन शुक्ला के निर्देश पर जिले के पिकनिक स्पॉट, पर्यटन व धार्मिक स्थलों के पास 50 पुलिस अफसर व 300 जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। जिले के मां मुंडेश्वरी धाम, दुर्गावती...