फिरोजाबाद, मई 30 -- थाना नारखी पुलिस ने अपमिश्रित शराब बनाते दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने काफी मात्रा में शराब, केमिकल व शराब बनाने का सामान बरामद किया है। पुलिस ने उनको जेल भेजा है। पुलिस को अपमिश्रित शराब बनाने के बारे में पता चला था। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर नगला रामकुमार को जाने वाले रास्ते पर बनी पुरानी तेजाब फैक्ट्री के पास दबिश दी। पुलिस को वहां अपमिश्रित शराब बनाते दो युवक दिखाई दिए। पुलिस को देख वह लोग भागने लगे। पुलिस कर्मियों ने उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया। पकड़े अभियुक्तों के नाम पुलिस ने प्रमोद कुमार पुत्र मानपाल सिंह तथा निरपाल सिंह पुत्र मुन्शीलाल निवासी बेदीपुर बिदरखा थाना नारखी के रहने वाले हैं। पुलिस ने उनके पास से एक केन 5 लीटर में भरी अपमिश्रित कच्ची अवैध शराब, एक किलो 100 ग्राम यूरिया, 06 ली...