हाजीपुर, अक्टूबर 12 -- हाजीपुर,नगर संवाददाता। काजीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत थाथन गांव स्थित गड्ढा में जमा पानी में बीते गुरुवार को एक अधेड़ का शव मिला था। जिसकी पहचान शनिवार को किया गया। शव की सूचना पाकर स्वजन काजीपुर थाना पर पहुंचे। वहां पुलिस पदाधिकारी से बात करने के पश्चात सदर अस्पताल पहुंचकर पोस्टमार्टम हाउस में रखे शव की पहचान किया गया। पुलिस ने कागजी कार्रवाई कर शव स्वजन को सौंप दिया। मृतक सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्व.रामस्वरूप सहनी के पुत्र कोको सहनी बताया गया है। घटना के संबंध में बताया गया कि कोको सहनी बीते 07 अक्टूबर को अपने घर से किसी काम के लिए निकले थे। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिवार वालों के द्वारा खोजबीन किया गया। खोजबीन के दौरान पता चला कि काजीपुर थाना क्षेत्र के थाथन चंवर में पानी भरे गड्ढे में एक अधेड़ का शव मिला है। ...