लखीमपुरखीरी, नवम्बर 21 -- गोला गोकर्णनाथ। गन्ना सीजन में गोला शहर में जाम से मुक्ति नहीं मिल पा रही। सुबह का वक्त हो या फिर स्कूलों की छुट्टी का समय, चौराहे से लेकर बाईपास तक जाम के हालात रहे। गुरुवार को लोग काफी देर तक सदर चौराहे पर जाम में फंसे रहे। पुलिस नदारद दिखी। लोगों का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस की दिलचस्पी सिर्फ बाइक वालों का चालान काटने में है। चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू होते ही गोला शहर जाम के संकट में पूरी तरह घिर चुका है। गुरुवार को भी शहरवासियों को राहत नहीं मिली। सबसे गंभीर बात यह रही कि नो-एंट्री लागू होने के बावजूद भारी वाहनों ने बेधड़क शहर में प्रवेश किया, जिससे पूरे दिन यातायात अस्त-व्यस्त रहा। घंटों तक लोग जाम में फंसे रहे, छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, किसानों और व्यापारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बाक्स अली...