गिरडीह, दिसम्बर 20 -- गिरिडीह। दोषी ठहराये जाने के बाद अदालत से फरार हुए कुरैशी मोहल्ला निवासी मिठु उर्फ सोहराब कुरैशी पांचवें दिन शुक्रवार को अदालत में अपना आत्मसमर्पण कर दिया। फरार दोषसिद्ध आरोपी मिठु के आत्मसमर्पण कराने के लिए उसके परिजनों व रिश्तेदारों पर पुलिस का काफी दबाव था। जल्द से जल्द आत्मसमर्पण नहीं करने की स्थिति में कुर्की जप्ती की कार्रवाई भी शुरू किये जाने की संभावना बढ़ गई थी। यही वजह रही कि मिठु भारी दबाव के बाद अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश छह प्रीति कुमारी की अदालत में अपने अधिवक्ता अजय कुमार सिन्हा के माध्यम से आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसपर्मण करने के बाद अदालत ने दोष सिद्ध आरोपी मिठु को न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा गिरिडीह भेज दिया। बता दें कि 15 दिसंबर 2025 को संध्या चार से साढ़े चार बजे के बीच अपर जिला एवं सत्र न्या...