हापुड़, नवम्बर 8 -- यूपी के हापुड़ में यूट्यूबर वंशिका और उसकी मां के बीच मारपीट और गाली-गलौज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला कोतवाली हापुड़ नगर में पहुंच गया। कोतवाली पुलिस ने करीब एक घंटे तक दोनों को बुलाकर वार्ता कराई। दोनों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए। दोनों के बीच नोकझोंक भी हुई। पुलिस के काफी समझाने पर भी दोनों नहीं मानीं और वापस लौट गई। वंशिका ने उसपर मां द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताया। वहीं मां ने अपनी जान का खतरा बताया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सोशल मीडिया पर पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें यूट्यूबर अपनी मां के आवास पर पहुंचती है। जहां पर मां-बेटी के बीच प्लाट और मकान को लेकर विवाद के बाद और मारपीट हो गई थी। इस घटना को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। हालांकि हिन्दुस्तान व...