रुद्रपुर, अगस्त 26 -- नानकमत्ता, संवाददाता। नानकमत्ता में सोमवार रात पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए जसवन्त सिंह उर्फ जस्सी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। उसके पास 103.69 ग्राम स्मैक, तमंचा, कारतूस बरामद किया है। एसओ उमेश कुमार की ओर से आरोपी जस्सी के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी पर नानकमत्ता, खटीमा समेत चम्पावत में एनडीपीएस एक्ट समेत संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। खटीमा व चम्पावत कोतवाली में वांटेड है। सोमवार की रात्रि में नानकमत्ता थानाध्यक्ष उमेश कुमार की टीम पर सुनखरी रोड पर आम के बगीचे के पास रोकने पर बाइक सवार ने पांच फायर झोंक दिए। जवाबी कर्रवाई में उसके दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी। आरोपी जसवंत सिंह उर्फ जस्सी पुत्र हरदीप सिंह निवासी ग्राम टुकड़ी का नानकमत्ता थाना के पास से 103.69 ग्राम स्मै...