बिहारशरीफ, अगस्त 28 -- पुलिस टीम पर पथराव, जमादार जख्मी बिहार थाना क्षेत्र के बनौलिया मोहल्ले की घटना महिला की शिकायत पर लोगों को समझाने गयी थी पुलिस टीम फोटो : पुलिस हमला-बिहार थाना क्षेत्र के बनौलिया मोहल्ले में गुरुवार को तैनात पुलिसकर्मी। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार थाना क्षेत्र के बनौलिया मोहल्ले में गुरुवार को कुछ लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। रोड़ेबाजी में जमादार पप्पू कुमार चोटिल हो गये हैं। इस हमले से अफरातफरी मच गयी। पुलिसकर्मियों को पीछे हटना पड़ा। हालांकि, बाद में अधिक संख्या में पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गये। तब तक उपद्रवी भाग निकले थे। दरअसल, एक महिला की शिकायत पर पुलिस टीम लोगों को समझाने के लिए वहां पहुंची थी। थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि उर्मिला देवी ने थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया था कि कुछ लो...