कोडरमा, अक्टूबर 8 -- झारखंड के कोडरमा जिले में निलंबित पुलिस जवान मंसूर आलम एक सितंबर को चंदवारा पुलिस लाइन में सुसाइड करने के मामले में प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है। इस मामले में एसपी अनुदीप सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों थाना प्रभारी को हटाकर नए प्रभारी नियुक्त किए हैं। डोमचांच थाना प्रभारी के तौर पर अब अभिमन्यु कुमार और जयनगर थाना प्रभारी के तौर पर उमानाथ सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है। मंसूर आलम के सुसाइड करने के बाद उनकी पत्नी जनैव बीबी की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ था। इस शिकायत में जयनगर थाना प्रभारी बबलू सिंह, डोमचांच थाना प्रभारी ओम प्रकाश यादव, जयनगर थाना में पदस्थापित एएसआई अरविंद हांसदा और सपही पिकेट प्रभारी रमेश मरांडी को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया गया था। आत्महत्य...