शामली, दिसम्बर 25 -- पुलिस अधीक्षक शामली ने गुरुवार को थानाभवन थाने का ओचक निरीक्षण कर कानून व्यवस्था संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक शामली एनपी सिंह गुरुवार को थाना भवन थाने का ओचक निरीक्षण करने पहुंचे, जहां उन्होंने अपराधों की रोकथाम एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसपी ने थाने में स्वच्छता, व्यवस्था, महिला डेस्क आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने में बने जर्जर क्वार्टरो की रिपोर्ट शासन को भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने थाना प्रभारी को दिशा निर्देश देते हुए बताया कि जनता और पुलिस के बीच मधुर संबंध स्थापित रहे जिस के लिए पुलिस को जनता से नरमी और आदरपूर्वक बात करनी चाहिए। लेकिन पुलिस उतनी भी लचीला न हो जिससे अपराधियों के मंसूबे बुलंद हो। एसपी ने साफ तौर पर कहा कि पुलिस अपनी छवि इस प्रक...