समस्तीपुर, अगस्त 21 -- उजियारपुर। पुलिस छापेमारी में न्यायालय का तीन वांछित आरोपी गिरफ्तार किये गए। इनमें उजियारपुर थाना की पुलिस के द्वारा एक्सिल्ला निवासी बिनोद राय का पुत्र पंकज राय व लोहागिर निवासी योगेंद्र सिंह का पुत्र बिजय सिंह के रूप में बताया गया है। जानकारी देते हुए उजियारपुर थानाध्यक्ष रामानुज राम ने बताया की गिरफ्तार वांछितों को न्यायिक कार्रवाई के लिए न्यायालय भेज दिया गया है। दूसरी ओर अंगारघाट थाना के अपर थानाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह ने बताया की अंगार पुलिस ने मुरियारो गांव में छापेमारी कर गांव के रामबिलास सिंह का पुत्र अर्जुन सिंह को न्यायालय का वांछित आरोपी के रूप में गिरफ्तार कर न्याययिक कार्रवाई के लिए न्यायालय भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...