गाज़ियाबाद, सितम्बर 13 -- मुरादनगर। मारपीट के मामले में समझौता होने के बाद भी दो किशोरों को तीन दिन तक पुलिस चौकी में जबरन बैठाने का मामला सामने आया है। परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाते हुए कमिशनर सहित आला अधिकारियों से शिकायत की है। थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाली नूरगंज कॉलोनी में रहने वाले कासिम और साहिल का 11 सितंबर को दिल्ली मेरठ मार्ग पर ब्रजविहार कॉलोनी के सामने रोडरेज को लेकर दिल्ली निवासी मनजीत से विवाद हो गया था। मारपीट के बाद दोनों पक्षों ने कस्बा पुलिस चौकी पर एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी थी। आरोप है कि कासिम और साहिल को कस्बा पुलिस चौकी में बैठा लिया गया। परिजनों का आरोप है कि तीन दिन बीत जाने के बाद भी दोनों किशोरों को पुलिस चौकी से नहीं छोड़ा गया है। मामले में 90 हजार रुपये लेने के बाद भी और रकम की मांग की जा रही है। परि...