हापुड़, जुलाई 15 -- हापुड़ संवाददाता। बुलंदशहर रोड स्थित जदीद चौकी प्रांगण स्थित नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के साथ शिव परिवार की प्रतिमा की स्थापना की गई। इस दौरान प्रांगण में हवन यज्ञ कर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। जदीद चौकी प्रांगण में सोमवार की सुबह वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधि विद्धान से प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा कर नवनिर्मित मंदिर में स्थापित कराया। इसके बाद चौकी प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें पुलिसकर्मियों व लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर भगवान शिव की शक्ति का गुणगान किया। इस अवसर पर सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह, निरीक्षक श्योपाल सिंह, जदीद चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार, सोनू शर्मा, अंकुर मास्टर, उमेश अग्रवाल, संतराम...