मुरादाबाद, दिसम्बर 24 -- मुरादाबाद। युवा शिवसेना से जुड़े युवक के साथ कथित तौर पर दूसरे समुदाय के व्यक्ति द्वारा मारपीट किए जाने की जानकारी मिलने से आक्रोशित शिवसेना (उद्धव बाला साहब ठाकरे) के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा के नेतृत्व में रामगंगा विहार पुलिस चौकी पहुंचे। वहां पुलिस द्वारा शिवसैनिक को हिरासत में लिए जाने का आरोप लगाकर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। इस बीच शिवसैनिक के साथ मारपीट के आरोपी के समर्थन में कुछ अधिवक्ताओं के पहुंच जाने से मामला गर्मा गया। गुस्साए शिवसैनिकों ने पुलिस चौकी के बाहर जाम लगा दिया। जिसके चलते काफी देर तक वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई। वीरेंद्र अरोड़ा के साथ ही कमल सिंह राव, शिबू पांडे, अरुण ठाकुर, आकाश सिंह, मयंक सैनी, शिबू सैनी, नितेश सैनी, प्रमोद कुमार, तिलकरा...