लखनऊ, अक्टूबर 29 -- मोहनलालगंज थाने की कनकहा पुलिस चौकी में खड़ी बांदा डिपो की जनरथ बस के एयर कंडीशनर, इन्वर्टर, परदे, पंखे, सीट कवर, हेड लाइट, इंजन ऑयल, डीजल चोरी हो गए। जानकारी होने पर बांदा के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (एआरएम) ने मोहनलालगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। यह बस एक सड़क हादसे के बाद पुलिस ने खड़ी करा दी थी। बता दें, हुलासखेड़ा निवासी सूरज परहेटा निवासी अपने मामा हंसराज के साथ 30 जून को बाइक से अपने घर जा रहा था। नवजीवन इंटर कॉलेज के पास पहुंचा तो पीछे से आ रही बांदा डिपो की जनरथ बस ने टक्कर मार दी। हादसे में मामा हंसराज की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने टक्कर मारने वाली बस को कब्जे में लेकर कनकहा चौकी पर खड़ी करवा दी। जख्मी सूरज के भाई चन्दन कुमार की तहरीर पर पुलिस ने एक जुलाई को बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। बस ले...