बदायूं, जून 13 -- सहसवान। तहसील गेट के पास स्थित सालों से खंडहर पड़ी पुलिस चौकी के पुन:निर्माण के लिए एमएलसी वागीश पाठक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पुलिस चौकी का शीघ्र निर्माण कराये जाने की मांग की है। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष पीयूष माहेश्वरी ने आदर्श सक्सेना, अनिल सैनी, हिमांशी माहेश्वरी, दीपक माहेश्वरी, इमरान, यूनुस आदि लोगों के साथ खंडहर पड़ी अकबराबाद पुलिस चौकी की बदहाल स्थिति को देखा और एमएलसी से चौकी निर्माण के लिए आग्रह किया। कहा कि खंडहर हो चुकी पुलिस चौकी पर अराजकतत्वों का जमावड़ा लगा रहता हैं। कोई भी वारदात कभी भी हो सकती हैं। स्थानीय लोगों व पार्टी कार्यकर्ताओं की मांग पर एमएलसी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर चौकी निर्माण को बजट आवंटित करने की मांग की हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...