मेरठ, सितम्बर 9 -- दिल्ली-देहरादून हाईवे पर पुलिस चौकी के पास होटल मैनेजमेंट कर रहे छात्र को बाइक सवार हमलावरों ने सोमवार सुबह गोली मार दी। छात्र के पेट में गोली लगी और वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े तो आरोपी फरार हो गए। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीसीटीवी फुटेज से खुलासा हुआ कि छात्र के बड़े भाई के साले ने साथी के साथ मिलकर वारदात अंजाम दी थी। पुलिस ने रात करीब नौ बजे दोनों आरोपियों को भोला रोड पर मुठभेड़ में दबोच लिया। एक आरोपी को पैर में गोली लगी है। बागपत पुराना बाजार मोहल्ला देसराज निवासी फैजल होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा है। सोमवार सुबह करीब 11 बजे वह दिल्ली-देहरादून हाईवे पर सुभारती पुलिस चौकी के पास सर्विस रोड पर खड़ा था। इस दौरान सामने से बाइक सवार दो बदमाश ...