हापुड़, जून 6 -- स्याना चौपला पर पुलिस चौकी के पास खड़ी रोजवेज कर्मी की बाइक चोरी हो गई। पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में दो माह बाद रिपोर्ट दर्ज की है। बुलंदशहर के खानपुर थाना क्षेत्र के महम्मेदपुर निवासी श्रीपाल सिंह ने बताया कि रोडवेज में कार्यरत है। जो रोजाना कौशांबी से गढ़ के लिए चलता है। आरोप है कि 7 अप्रैल की शाम को पुलिस चौकी के पास सुरक्षित स्थान समझकर बाइक को खड़ी कर गया, लेकिन जब शाम को वापस लौटा तो बाइक मौके से गायब थी। जिसके बाद पीडि़त ने बाइक की काफी तलाश की, लेकिन बाइक का कोई सुराग हाथ नहीं लग सका। पीडि़त ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने घटना के दो माह बीतने के बाद कोतवाली में चोरी के मामले में रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, सीसीटीवी कैमरो...