मुंगेर, दिसम्बर 22 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। आदर्श थाना जमालपुर पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार वारंटी लक्ष्मणपुर निवासी कटू पासवान का पुत्र चंदन पासवान है। चंदन कई दिनों से फरार चल रहा था। तथा पुलिस को हमेशा चकमा देकर बच निकलता था। इस बाबत एसएचओ पंकज कुमार पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना मिली है कि अभियुक्त अपने घर के पास तालाब के नजदीक देखा गया है। सूचना मिलने पर गश्ती टीम में शामिल एएसआई सुजीत कुमार सिंह अपने दल बल के साथ तालाब की घेराबंदी की, तथा चंदन को मौके पर दबोच लिया गया। गिरफ्तार वारंटी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...