गिरडीह, जनवरी 26 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना में पदस्थापित एक पुलिस पदाधिकारी को मोबाइल फोन से धमकी दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें पुलिस ने उक्त मोबाइल धारक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। इस संबंध में बताया गया कि मोबाइल फोन से पुलिस पदाधिकारी को रंगदारी के रूप में कथित रूप से धमकी दी गयी थी। जिसमें पुलिस द्वारा कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हालांकि इस मामले में खबर लिखे जाने तक देवरी थाना प्रभारी ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...