संवाददाता, जनवरी 14 -- यूपी में खीरी के भीरा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने पहले पुलिस को फोन किया और आत्महत्या करने की बात की। पुलिस उसे ढूंढकर थाने लेकर आ रही थी, तभी थाने के गेट पर ही युवक की हालत बिगड़ गई। उसने पुलिस को बताया कि वह जहर खा चुका है। पुलिस उसे सीएचसी से जिला अस्पताल और फिर लखनऊ लेकर जा रही थी। इस दौरान रास्ते में सीतापुर में उसकी मौत हो गई। उधर, युवक के परिजनों ने इलाके के एक युवक व उसकी महिला मित्र पर परेशान करने और पुलिस पर भी उत्पीड़न, पीटने का आरोप लगाया है। भीरा थाना क्षेत्र के मेढ़ईपुरवा गांव निवासी 40 वर्षीय संजीत मिश्रा ने पुलिस को फोन कर कहा कि वह आत्महत्या कर लेगा। पुलिस के पूछने पर उसने बताया कि एक युवक और उसकी महिला मित्र उसको परेशान कर रहे हैं। उसको धमकी दी जा रही है और पांच लाख रंगदारी भी मांगी जा रही...