बक्सर, दिसम्बर 26 -- पेज तीन के लिए --- बक्सर। शहर के अंबेदकर घाट पर गंगा के रास्ते शराब लेकर आ रहा धंधेबाज पुलिस को देखते ही झोला फेंककर फरार हो गया। पुलिस ने झोले से 44 पीस शराब बरामद किया। टाउन थाना की पुलिस को बीते गुरुवार की शाम गुप्त सूचना मिली कि अंबेदकर घाट के पास यूपी से एक धंधेबाज शराब लेकर आ रहा है। मौके पर पहुंच पुलिस उसका इंतजार करने लगी। इसी बीच सिद्धनाथ घाट से अंबेदकर घाट की तरफ एक व्यक्ति हाथ में झोला लिए आ रहा था। पुलिस को देखते ही वह झोला फेंककर भाग निकला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...