बक्सर, जनवरी 13 -- पेज तीन के लिए --- छापेमारी छापेमारी में तीन बाइक व बोरों में बंद 240 लीटर शराब बरामद पुलिस ने मौके से तीन बाइक और पांच बोरा शराब जब्त किया बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। टाउन थाना की पुलिस ने यूपी से शराब लेकर आ रहे तीन बाइकों पर सवार छह धंधेबाजों को घेरा, लेकिन पकड़ में आया सिर्फ एक। पुलिस ने मौके से तीनों बाइक और कार्टूनों में बंद करीब 240 लीटर शराब बरामद की। मिली जानकारी के मुताबिक बीते रविवार की देर रात टाउन थाना की पुलिस को सूचना मिली कि शराब के कुछ धंधेबाज यूपी से बाइकों पर शराब लेकर शहर के सोहनीपट्टी मुहल्ले में पहुंचने वाले हैं। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। कुछ देर इंतजार के बाद रात पौने चार बजे तीन बाइकों पर सवार छह युवक नजर आए। सभी की बाइक पर बीच में बोरा था। पुलिस को देखते ही सभी भागने लगे। किसी तरह एक को प...