बक्सर, जून 16 -- पेज तीन के लिए ------ बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। टाउन थाना की पुलिस ने किला मैदान के पीछे गंगा किनारे शराब से भरे दो बैग बरामद बरामद किए। हालांकि धंधेबाज पुलिस को देखते ही बैग फेंक भाग निकले। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रविवार की शाम टाउन थाना की पुलिस को सूचना मिली कि दो धंधेबाज शराब से भरा बैग लेकर किला मैदान के पीछे गंगा किनारे मौजूद हैं और शहर में घुसने की फिराक में हैं। तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिसेक देखते ही दोनों बैग फेंककर भाग निकले। पुलिस ने दोनों बैग से 31.333 लीटर विदेशी शराब बरामद की। पुलिस के अनुसार शराब भरा बैग फेंककर भागने वालों की पहचान शहर की मल्लाह टोली निवासी अमित चौधरी उर्फ एलन और ज्योति चौक निवासी दीपक पांडेय उर्फ मुर्गा के रूप में हुई है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। ...