गाजीपुर, सितम्बर 6 -- गाजीपुर (खानपुर)। क्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम पुलिस ने गोवंश लदे पिकअप को पकड़ा। पशु तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस ने घेरा तो वह पिकअप छोड़कर भाग गए। चार गोवंश पिकअप पर लदे हुए थे। मौधा चौकी प्रभारी की तहरीर पर अज्ञात तस्करों के खिलाफ तस्करी और गोवध अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार, पशु तस्करी की सूचना पर मौधा चौकी इंचार्ज रामबाबू सिंह व उप निरक्षक अनिल यादव मौधा गेट पर चेकिंग कर रहे थे। एक पिकअप वाहन सिंगारपुर की तरफ से आ रहा था। पुलिस को देख ड्राइवर लौलहा के तरफ मोड़ कर भागने लगा। पुलिस ने दौड़ाकर घेराबंदी शुरू की तो वाहन पर सवार तीन व्यक्ति अंधेरा का फायदा उठाते हुए। भाग गए पिकअप में चार गोवंश लादे गए थे। पुलिस ने वाहन संख्या UP 61BT 9166 को कब्जे में ले लिया और गोवंशों को मुक्त कर गोशाला म...