बिहारशरीफ, अगस्त 27 -- बाइक पर जा रहा था 15 लीटर चुलौआ शराब लेकर हरनौत, निज संवाददाता। कल्याण बिगहा पुलिस को चकमा देकर शराब का एक धंधेबाज भाग निकला। वह बाइक पर 15 लीटर चुलौआ शराब लेकर जा रहा था। तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया। वह किसी तरह वहां से भाग निकला। हालांकि, बाद में उसे पकड़ लिया गया। उसकी पहचान दीपक पासवान उर्फ दीपू के रूप में की गयी है। थानाध्यक्ष सुषमा कुमारी ने बताया कि गश्त के दौरान उसकी बाइक को रोका गया। उसकी बाइक की तलाशी चल रही थी। तभी मौका पाकर वह भाग निकला। हड़बड़ी में बाइक वहीं छूट गयी। इसके बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गयी। आखिरकार उसे पकड़ लिया गया। छापेमारी टीम में सुमन सौरभ, राकेश कुमार, सुमन मिश्रा आदि शामिल थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...