मेरठ, अक्टूबर 7 -- पुलिस हाथ मलती रह गई और भाजपा नेता प्रमोद भड़ाना के हत्यारोपी 50 हजारी रॉबिन ने वकील की ड्रेस पहनकर सोमवार दोपहर कोर्ट में सरेंडर कर दिया। काजीपुर के एक शातिर अपराधी ने सेटिंग करा रॉबिन के सरेंडर के लिए व्यवस्था कराई। इसे पुलिस ने कुछ दिन पहले पूछताछ को उठाया था, लेकिन पता नहीं कर पाई। सरेंडर की सूचना पर पुलिस ने चेकिंग भी कराई, लेकिन चौकसी फेल हो गई। आरोपी ने वकील की ड्रेस पहनी और मूंछ-बाल छोटे कटाकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया। सीजेएम कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा है। किठौर के भड़ौली गांव में 27 सितंबर को बीडीसी सदस्य प्रमोद भड़ाना की हत्या कर दी गई थी। वारदात को गांव निवासी रॉबिन ने अंजाम दिया। आरोपी ने ग्राम प्रधान पति सतीश पर भी गोलियां चलाई थी। सतीश के घर गोलीबारी की थी। पुलिस ने रॉबिन पर 50 हजार क...