मुरादाबाद, अक्टूबर 9 -- सिविल लाइन थाना पुलिस ने मझोला के भोला सिंह की मिलक निवासी हरिओम और विजयपाल को चरस तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा है। अपराघ निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि रेल चौकी प्रभरि जुगेन्द्र कुमार सिंह की टीम बुधवार रात गश्त पर थी। उसी दौरन आदर्श कालोनी के पास स्कूटी सवार दो संदिग्ध नजर आए। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो दोनों स्कूटी मोड़ कर भागने लगा। तलाशी लेने पर उनके पास आरोपियों के पास से 2 किलो 94 ग्राम चरस बरामद किया गया। दोनों पहले भी चोरी, नशे के समान की तस्करी आदि म3 जेल जा चुके है। पकड़े गए दोनों आरोपियों हरिओम और विजयपाल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...